scorecardresearch
Tuesday, 7 October, 2025
होमदेशअसम, गुजरात को बाढ़ राहत के लिए 707 करोड़ रुपये, हरियाणा, मप्र, राजस्थान को अग्निशमन सेवाओं के लिए 903 करोड़ रुपये मंजूर

असम, गुजरात को बाढ़ राहत के लिए 707 करोड़ रुपये, हरियाणा, मप्र, राजस्थान को अग्निशमन सेवाओं के लिए 903 करोड़ रुपये मंजूर

Text Size:

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाली एक उच्च स्तरीय समिति ने 2024 में बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित असम और गुजरात के लिए 707.97 करोड़ रुपये की अतिरिक्त केंद्रीय सहायता को मंजूरी दी है।

समिति ने हरियाणा, मध्यप्रदेश और राजस्थान को अग्निशमन सेवाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन निधि (एनडीआरएफ) के तहत 903.67 करोड़ रुपये की मंजूरी भी दी है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘केंद्रीय गृहमंत्री की अध्यक्षता वाली एक उच्च स्तरीय समिति ने 2024 में बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित असम और गुजरात को 707.97 करोड़ रुपये की अतिरिक्त केंद्रीय सहायता को मंजूरी दी है।’’

बयान में कहा गया है कि यह सहायता एनडीआरएफ से प्रदान की गई है, इसके लिए राज्य आपदा मोचन निधि (एसडीआरएफ) में वर्ष की शुरुआत में उपलब्ध शेष राशि के 50 प्रतिशत का समायोजन होना चाहिए।

बयान में कहा गया है कि कुल 707.97 करोड़ रुपये की राशि में से असम को 313.69 करोड़ रुपये और गुजरात को 394.28 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।

बयान में कहा गया है कि हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान को दिये जाने वाले कुल 903.67 करोड़ रुपये की राशि में से 676.33 करोड़ रुपये केन्द्रीय सहायता के रूप में होंगे।

बयान में कहा गया है कि हरियाणा के लिए 117.19 करोड़ रुपये, मध्य प्रदेश के लिए 397.54 करोड़ रुपये और राजस्थान के लिए 388.94 करोड़ रुपये को मंजूरी दी गई है।

बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार प्राकृतिक आपदाओं और विपदाओं के दौरान राज्य सरकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और सभी आवश्यक सहायता प्रदान कर रही है।

बयान में कहा गया है कि यह अतिरिक्त सहायता केन्द्र द्वारा राज्यों को राज्य आपदा मोचन निधि में पहले से जारी की गई राशि के अतिरिक्त है, जो पहले से ही राज्यों के अधीन रखी गई है।

बयान में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान, केन्द्र सरकार ने 27 राज्यों को राज्य आपदा मोचन निधि के तहत 13,603.20 करोड़ रुपये और 12 राज्यों को राष्ट्रीय आपदा मोचन निधि के तहत 2,024.04 करोड़ रुपये जारी किए हैं।

बयान में कहा गया है कि इसके अलावा, 21 राज्यों को राज्य आपदा न्यूनीकरण कोष (एसडीएमएफ) से 4,571.30 करोड़ रुपये और नौ राज्यों को राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण कोष (एनडीएमएफ) से 372.09 करोड़ रुपये भी जारी किए गए हैं।

भाषा

अमित रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments