गुवाहाटी, 14 मार्च (भाषा) असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को राज्य के लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं।
आचार्य ने कहा कि राजभवन में रंगों, उमंगों और आत्मीय उल्लास के पावन पर्व होली की पूर्व संध्या पर बृहस्पतिवार को ‘होली मिलन समारोह’ मनाया गया।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं आप सभी को रंगों के त्योहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।’’
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा, ‘‘रंगों का त्योहार सभी के जीवन को रंगों, खुशियों और समृद्धि से रोशन कर दे। श्री कृष्ण सभी को खूब आशीर्वाद दें। होली की शुभकामनाएं।’’
भाषा
यासिर देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.