scorecardresearch
Thursday, 2 October, 2025
होमदेशअसम : गांधी जयंती के अवसर पर राज्यपाल आचार्य स्वच्छता अभियान में शामिल हुए

असम : गांधी जयंती के अवसर पर राज्यपाल आचार्य स्वच्छता अभियान में शामिल हुए

Text Size:

गुवाहाटी, दो अक्टूबर (भाषा)असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने गांधी जयंती के अवसर पर बृहस्पतिवार को राज्य की राजधानी में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक आचार्य ने पलटन बाजार के सोलपाड़ा क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों से संवाद किया और उनके बीच पौधे और मिठाइयां वितरित कीं।

विज्ञप्ति के मुताबिक राज्यपाल ने महामाया थान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।

राज्यपाल ने सफाई कर्मियों के रहन-सहन का जायजा लिया और उनको उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं, जैसे सुरक्षित पेयजल, शिक्षा और अन्य कल्याणकारी उपायों के बारे में जानकारी ली तथा समाज में उनके योगदान की सराहना की।

आचार्य ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता न केवल एक राष्ट्रीय मिशन है, बल्कि महात्मा गांधी का सपना भी है।

उन्होंने रेखांकित किया कि अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने में स्वैच्छिक भागीदारी से समाज का उत्थान हो सकता है तथा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी समस्याएं समाप्त हो सकती हैं।

इस अवसर पर उन्होंने सभी से स्वच्छ और सुंदर असम के निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराने का आह्वान किया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान मां दुर्गा की अराधना भी की।

आचार्य ने बाद में राजभवन के अधिकारियों के साथ महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की।

भाषा

धीरज पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments