scorecardresearch
Sunday, 24 August, 2025
होमदेशअसम सरकार आठ पुस्तक मेलों का आयोजन करेगी

असम सरकार आठ पुस्तक मेलों का आयोजन करेगी

Text Size:

गुवाहाटी, 24 अगस्त (भाषा) असम सरकार इस वर्ष ‘ईयर ऑफ बुक्स’ मनाने के लिए राज्य भर में आठ पुस्तक मेलों का आयोजन करेगी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुस्तक मेले का आयोजन असम प्रकाशन बोर्ड और असम राज्य पाठ्यपुस्तक उत्पादन एवं प्रकाशन निगम लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक पोस्ट में कहा, ‘असम पुस्तक मेला 2025 आठ शहरों में पढ़ने की खुशी फैलाने के लिए तैयार है तथा साहित्य, ज्ञान और पुस्तकों की शक्ति का जश्न मनाने के लिए एक विशेष वर्ष समर्पित किया गया है।’

पुस्तक मेले बोंगाईगांव (22-29 अक्टूबर), लखीमपुर (1-10 नवंबर), नलबाड़ी (6-17 नवंबर), जोरहाट (14-25 नवंबर), तिनसुकिया (28 नवंबर-7 दिसंबर), सिलचर (1-10 दिसंबर), मंगलदाई (12-18 दिसंबर) और गुवाहाटी (24 दिसंबर-6 जनवरी) में आयोजित किए जाएंगे।

सात अगस्त को असम कैबिनेट ने 2025 को ‘ईयर ऑफ बुक्स’ के रूप में मनाने को मंजूरी दी।

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा था कि सभी सरकारी कर्मचारियों को नवंबर में किताबें खरीदने के लिए 1,000 रुपये दिए जाएंगे, जिस पर कुल 40 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

कैबिनेट ने 1,000 युवा लेखकों को 25,000 रुपये की एकमुश्त वित्तीय सहायता देने का भी निर्णय लिया है, जिसका मुख्य उद्देश्य रचनात्मक, वैज्ञानिक और शैक्षणिक लेखन में योगदान देने वाले लेखकों को सहायता प्रदान करना है।

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments