गुवाहाटी, 16 सितंबर (भाषा) असम सरकार ने मंगलवार को राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के मद्देनजर लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने को कहा।
सरकार ने एक बयान जारी कर कहा कि मौजूदा मौसम प्रणाली के अनुसार अगले दो से तीन दिनों में विभिन्न जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की प्रबल संभावना है।
सरकार ने कहा, “निचले और पहाड़ी इलाकों में रह रहे लोग बाढ़ या भूस्खलन के प्रति सतर्क रहें। संवेदनशील इलाकों के निवासियों को दवाइयों और मोमबत्तियों जैसी आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त भंडार रखने की सलाह दी जाती है।”
सरकार ने कहा कि दैनिक यात्रियों और लंबी दूरी के यात्रियों से अनुरोध है कि वे परमार्श को ध्यान में रखकर अपनी योजना बनाएं और भारी बारिश के दौरान अनावश्यक आवाजाही से बचें।
बयान के मुताबिक, स्थानीय अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणालियों को अलर्ट पर रखा गया है।
राज्य में सोमवार रात से भारी बारिश शुरू हो गई है और कई इलाकों में जलभराव की खबरें हैं। सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में गोलपाड़ा में 55.2 मिलीमीटर (मिमी), सिलचर में 26.7 मिमी, गुवाहाटी में 18 मिमी और डिब्रूगढ़ में 19.2 मिमी बारिश हुई।
भाषा जितेंद्र पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.