scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमदेशअसम को पौधारोपण में नौ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड मिले

असम को पौधारोपण में नौ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड मिले

Text Size:

(तस्वीर सहित)

गुवाहाटी, 29 नवंबर (भाषा) असम सरकार को सितंबर-अक्टूबर में बड़े स्तर पर चलाये गये एक पौधारोपण अभियान के लिए बुधवार को नौ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रमाणपत्र मिले। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने राज्य के ‘अमृत वृक्ष आंदोलन’ के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के निर्णायक स्वप्निल डांगरीकर से प्रमाण पत्र प्राप्त किया।

अभियान के हिस्से के रूप में, 17 सितंबर को एक ही दिन में राज्य भर में वृक्ष प्रजातियों के कुल 1,11,17,781 पौधे लगाए गए थे।

यह पूरा अभियान स्वयं सहायता समूहों, आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, शैक्षणिक संस्थानों, पुलिसकर्मियों, चाय बागान श्रमिकों, सरकारी अधिकारियों और अन्य नागरिकों की भागीदारी के माध्यम के जरिये ‘जनभागीदारी’ के तहत की गई थी।

शर्मा ने प्रमाणपत्र प्राप्त करते हुए कहा, ‘‘अमृत वृक्ष आंदोलन केवल जनभागीदारी के कारण सफल हुआ है। नागरिकों और सरकारी पदाधिकारियों दोनों के सामूहिक प्रयासों ने असंभव को संभव में बदल दिया।’’

भाषा खारी माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments