scorecardresearch
Friday, 25 October, 2024
होमदेशअसम: काजीरंगा में हाथियों की गणना का अनुमान लगाने के लिए वन कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया

असम: काजीरंगा में हाथियों की गणना का अनुमान लगाने के लिए वन कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया

Text Size:

गुवाहाटी, 25 अक्टूबर (भाषा) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और बाघ अभयारण्य में हाथियों की अखिल भारतीय समन्वित गणना के अनुमान पर 70 से अधिक अग्रिम पंक्ति के वन कर्मियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुक्रवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकरी दी गई।

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफसीसी) के अंतर्गत ‘प्रोजेक्ट एलीफेंट’ पूरे देश में हर पांच साल में इस तरह के आकलन करता है।

इस बार (2023-24) के लिए काजीरंगा में प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण (टीओटी) कार्यक्रम आयोजित किया गया और इसमें असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर तथा नगालैंड के 28 प्रभागों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।

प्रशिक्षण में हाथियों की समूह संरचना का निर्धारण करना और मल डीएनए विश्लेषण के लिए गोबर के नमूने एकत्र करना जैसे आवश्यक विषयों को शामिल किया गया।

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments