हैलाकांडी, नौ नवंबर (भाषा) असम के हैलाकांडी जिले में रविवार को दो परिवारों के बीच मामूली विवाद को नियंत्रित करने गए सुरक्षाकर्मियों पर कुछ गुस्साए ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस सिलसिले में पहले ही 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है तथा अन्य की तलाश जारी है।
हैलाकांडी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमिताभ सिन्हा के अनुसार अब्दुल्लापुर गांव में सुपारी की खेती को लेकर दो परिवारों के बीच झगड़ा हो गया।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘पुलिस को विवाद की सूचना दी गई और एक टीम इसे सुलझाने के लिए वहां गई। जब पुलिस गांव पहुंची, तो कुछ लोगों ने उन पर पथराव कर दिया।’’
सिन्हा ने बताया कि हमले में पुलिस वाहन के आगे और पीछे के शीशे टूट गए तथा पुलिस चालक को चोटें आईं।
उन्होंने कहा, ‘‘तुरंत और पुलिस बल भेजा गया तथा पुलिस ने गुस्साए ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया। हमने 10 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य अपराधियों की तलाश में जांच जारी है।’’
एसएसपी ने बताया कि क्षेत्र में स्थिति पूरी तरह सामान्य और नियंत्रण में है।
भाषा रवि कांत रवि कांत दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
