scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशअसम के डीजीपी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को राज्य से कार्यमुक्त किया गया, सीआरपीएफ के महानिदेशक बनेंगे

असम के डीजीपी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को राज्य से कार्यमुक्त किया गया, सीआरपीएफ के महानिदेशक बनेंगे

Text Size:

गुवाहाटी, 27 जनवरी (भाषा) असम के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद पर दो साल रहने के बाद, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक के तौर पर सेवा देने के लिए सोमवार को राज्य से कार्य मुक्त कर दिया गया। एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गई।

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1991 बैच के असम-मेघालय कैडर के अधिकारी एक फरवरी 2023 से असम के पुलिस महानिदेशक थे।

गृह एवं राजनीतिक मामलों के आयुक्त और सचिव विश्वजीत पेगु ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘प्रभार सौंपने की तारीख से अधिकारी को कार्यमुक्त किया जाता है।’’

उन्होंने कहा कि निवर्तमान डीजीपी नवंबर 2027 में सेवानिवृत्त होने या अगले आदेश तक, सीआरपीएफ के महानिदेशक रहेंगे।

हालांकि, आदेश में यह उल्लेख नहीं किया गया है कि ज्ञानेंद्र सिंह कब विशेष पुलिस महानिदेशक हरदीप सिंह को प्रभार सौंपेंगे, जिन्हें डीजीपी का कामकाज देखने के लिए अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

भाषा सुभाष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments