scorecardresearch
Saturday, 30 August, 2025
होमदेशअसम कांग्रेस ने मंत्री की 'अपमानजनक' टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

असम कांग्रेस ने मंत्री की ‘अपमानजनक’ टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

Text Size:

गुवाहाटी, 30 अगस्त (भाषा) कांग्रेस ने राज्य के कैबिनेट मंत्री अशोक सिंघल द्वारा पार्टी के खिलाफ की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ शनिवार को पूरे असम में विरोध प्रदर्शन किया।

विपक्षी दल के सदस्यों ने भाजपा नेता के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और उनसे माफी मांगने की मांग की।

गुवाहाटी, दरांग, होजई, मोरीगांव, माजुली, बारपेटा, गोलाघाट और बिस्वनाथ सहित राज्य भर में विरोध प्रदर्शन हुए।

कई स्थानों पर मंत्री के पुतले भी जलाए गए तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की कि यदि सिंघल माफी नहीं मांगते हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जाए।

पार्टी ने कहा कि असम में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा उस पर घृणित और निराधार हमले किए जा रहे हैं।

इसमें सिंघल पर हाल ही में एक बैठक में कांग्रेस के खिलाफ अत्यधिक अपमानजनक टिप्पणी करके शालीनता और लोकतांत्रिक संवाद की सभी सीमाओं को पार करने का आरोप लगाया गया, जिसमें उन्होंने कांग्रेस की तुलना जानवरों से की।

भाषा

शुभम माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments