scorecardresearch
रविवार, 18 मई, 2025
होमदेशअसम के मुख्यमंत्री ने नगालैंड के साथ सीमा संबंधी मुद्दों की समीक्षा की

असम के मुख्यमंत्री ने नगालैंड के साथ सीमा संबंधी मुद्दों की समीक्षा की

Text Size:

गुवाहाटी, 18 मई (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने नगालैंड के साथ लगती राज्य की सीमा से संबंधित मुद्दों की समीक्षा की और सीमा के पास शांति बनाए रखने पर जोर दिया।

मुख्यमंत्री ने नगालैंड की सीमा से लगे क्षेत्रों में सद्भाव और प्रगति सुनिश्चित करने के लिए सार्थक बातचीत पर भी जोर दिया।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने शनिवार को यहां एक उच्चस्तरीय बैठक में असम-नगालैंड सीमा संबंधी मुद्दों की समीक्षा की।

उन्होंने बैठक के दौरान निरंतर शांति, आपसी सहयोग और सार्थक संवाद के महत्व को रेखांकित किया।

शर्मा ने कहा, ‘‘असम आर्थिक सहयोग और स्थायी सद्भाव के ढांचे को आगे बढ़ाते हुए नगालैंड के साथ अपने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों को संरक्षित करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है।’’

असम की नगालैंड के साथ 512.1 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है और 1963 में पड़ोसी राज्य के निर्माण के बाद से सीमा को लेकर विवाद जारी है। यह मामला उच्चतम न्यायालय के समक्ष लंबित है।

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments