गुवाहाटी, 25 नवंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को यहां राजभवन में राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य से मुलाकात की और उन्हें राज्य की विभिन्न विकासात्मक तथा कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आज सुबह राजभवन में राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य से मुलाकात की और उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में की जा रहीं विकासात्मक पहलों से अवगत कराया।’’
राज्यपाल कार्यालय ने इस यात्रा को मुख्यमंत्री की शिष्टाचार भेंट बताया।
राज्यपाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘आज असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने राजभवन में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने राज्य के समग्र विकास और जन कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों और योजनाओं की जानकारी दी।’’
भाषा
यासिर मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.