scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअसम मंत्रिमंडल का फैसला गोरखाओं के विरुद्ध विदेशी ट्रिब्यूनल्स में नहीं दर्ज होगा नया मामला

असम मंत्रिमंडल का फैसला गोरखाओं के विरुद्ध विदेशी ट्रिब्यूनल्स में नहीं दर्ज होगा नया मामला

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में इस समुदाय के सदस्यों के विरुद्ध दर्ज वर्तमान मामलों को भी वापस लेने का निर्णय लिया गया.

Text Size:

गुवाहाटी: असम मंत्रिमंडल ने बुधवार को निर्णय किया कि राज्य में गोरखा समुदाय के सदस्यों के विरुद्ध विदेशी न्यायाधिकरण में नया मामला दर्ज नहीं किया जाएगा.

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में इस समुदाय के सदस्यों के विरुद्ध दर्ज वर्तमान मामलों को भी वापस लेने का निर्णय लिया गया.

सरकार के प्रवक्ता एवं जल संसाधन मंत्री पीजूष हजारिका ने संवाददाताओं को यह भी बताया कि कि पूर्व भाजपा सांसद रमन डेका को राज्य नवोन्मेष एवं परिवर्तन आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है तथा उन्हें कैबिनेट रैंक दी जाएगी.

मंत्रिमंडल ने इनके अलावा और भी निर्णय किए.

share & View comments