scorecardresearch
Wednesday, 18 December, 2024
होमदेशजमानत मिलने के तुरंत बाद फिर से गिरफ्तार हुए गुजरात के निर्दलीय MLA जिग्नेश मेवानी

जमानत मिलने के तुरंत बाद फिर से गिरफ्तार हुए गुजरात के निर्दलीय MLA जिग्नेश मेवानी

मेवानी के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 353, 354, 294 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी को पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ किए गए ट्वीट मामले में जमानत मिलने के कुछ ही देर बाद उन्हें एक और अन्य मामले में गिरफ्तार कर लिया गया.

जिग्नेश मेवानी के वकील अंग्शूमन बोरा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि असम की बारपेटा पुलिस ने जिग्नेश मेवानी को एक और अन्य मामले में फिर से गिरफ्तार कर लिया है.

मेवानी के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 353, 354, 294 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्हें मंगलवार को अदालत के सामने पेश किया जाएगा.

असम में कोकराझार की एक अदालत ने जिग्नेश मेवानी को नरेंद्र मोदी के खिलाफ किए गए ट्वीट से जुड़े मामले में सोमवार को जमानत दी थी.

कोकराझार प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट भावना काकोटी ने उन्हें कई शर्तों के साथ जमानत दी थी.

मेवानी को 19 अप्रैल को गुजरात के पालनपुर शहर से गिरफ्तार किया गया था. उनके एक ट्वीट को लेकर कोकराझार थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘गोडसे को भगवान मानते हैं.’

विधायक को ट्रांजिट रिमांड पर कोकराझार लाया गया था और कोकराझार के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को उन्हें तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था.


यह भी पढ़ें: ‘हिंदुत्व एक संस्कार और संस्कृति है, हंगामा नहीं,’ शिवसेना ने BJP पर साधा निशाना


 

share & View comments