गुवाहाटी, 22 सितंबर (भाषा) असम में प्रतिबंधित संगठन उल्फा (आई) द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर ‘‘सिलसिलेवार विस्फोट करने के लिए 24 स्थानों पर विस्फोटक लगाने’’ के संबंध में तीन महिलाओं सहित कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
असम पुलिस के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रणबज्योति गोस्वामी ने एक बयान में कहा कि पुलिस बल ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के सहयोग से अभियान चलाया। उन्होंने बताया, ‘‘असम पुलिस ने एनआईए के तकनीकी सहयोग से राज्य के विभिन्न हिस्सों में एक साथ छापे मारे और शनिवार रात 15 लोगों (तीन महिलाओं सहित) को गिरफ्तार किया।’’
स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान आईईडी जैसी सामग्री लगाने की जांच में इसे एक बड़ी सफलता बताते हुए असम पुलिस ने कहा कि एनआईए के साथ समन्वय में लंबे समय तक खुफिया जानकारी जुटाने के बाद छापेमारी की गई।
गोस्वामी ने बताया, ‘‘पकड़े गए व्यक्तियों से प्रारंभिक पूछताछ के बाद अपराध सिद्ध करने वाले तथ्य सामने आए हैं तथा आगे पूछताछ में साजिश के बारे में और अधिक जानकारी सामने आने की संभावना है।’’
उन्होंने बताया कि डिब्रूगढ़ और लखीमपुर जिलों से तीन-तीन, जोरहाट और गुवाहाटी से दो-दो तथा तिनसुकिया, सदिया, नगांव, नलबाड़ी और तामुलपुर से एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
इससे पहले, मामले में कथित संलिप्तता के लिए शिवसागर जिले से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने राज्य के विभिन्न भागों में ‘‘आईईडी जैसे उपकरणों’’ के निर्माण, परिवहन और इसे रखने के मामले में शामिल लोगों की पहचान के लिए विश्वसनीय सूचना देने पर पांच लाख रुपये तक के नकद इनाम की भी घोषणा की थी।
पिछले महीने असम के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने कहा था कि उल्फा (आई) द्वारा ‘‘आईईडी जैसी’’ वस्तुएं लगाने से संबंधित 10 मामलों में से दो को जांच के लिए एनआईए को सौंप दिया जाएगा।
असम पुलिस ने उन 10 जिलों में कई एसआईटी गठित की थीं, जहां प्रतिबंधित उल्फा (आई) द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर राज्य भर में सिलसिलेवार विस्फोट करने के लिए 24 स्थानों पर विस्फोटक लगाने का दावा किए जाने के बाद ‘‘बम जैसे पदार्थ’’ पाए गए थे।
भाषा आशीष दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.