scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशइरोड के थिंडल मंदिर में एशिया की सबसे ऊंची मुरुगन प्रतिमा स्थापित की जाएगी : तमिलनाडु मंत्री

इरोड के थिंडल मंदिर में एशिया की सबसे ऊंची मुरुगन प्रतिमा स्थापित की जाएगी : तमिलनाडु मंत्री

Text Size:

इरोड, 13 जुलाई (भाषा) तमिलनाडु के हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती मंत्री पी के शेखरबाबू ने रविवार को घोषणा की कि 186 फुट ऊंची एशिया की सबसे बड़ी मुरुगन प्रतिमा इरोड के थिंडल मुरुगन मंदिर में स्थापित की जाएगी।

शेखरबाबू राज्य के आवास एवं शहरी विकास मंत्री एस मुथुस्वामी के साथ इरोड से लगभग 7 किलोमीटर दूर थिंडल में वेलायुथसामी मंदिर पहुंचे और स्थापना के लिए प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया।

संवाददाताओं को संबोधित करते हुए शेखरबाबू ने कहा कि राज्य के बजट सत्र के दौरान हाल ही में इस सीमेंट से बनी 30 करोड़ रुपये की लागत वाली विशाल प्रतिमा की घोषणा गई थी। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।

मंत्री ने कहा, ‘यह एशिया की सबसे ऊंची मुरुगन प्रतिमा होगी।’

शेखरबाबू ने यह भी बताया कि द्रमुक सरकार के चार साल के कार्यकाल में 124 मुरुगन मंदिर सहित कुल 3,225 मंदिरों में कुंभाभिषेक (प्राण प्रतिष्ठा समारोह) आयोजित किए गए। उन्होंने बताया कि सोमवार को राज्य भर के 46 और मंदिरों में कुंभाभिषेक होगा।

मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने मानव संसाधन एवं सामाजिक न्याय विभाग को अनुदान के रूप में 1,120 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं और दानदाताओं को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा, ‘अब तक हमें तमिलनाडु भर के श्रद्धालुओं से दान के रूप में 1,400 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।’

इसके अलावा, मुथुस्वामी ने घोषणा की कि थिंडल वेलायुथसामी मंदिर में दो कल्याण मंडप (विवाह मंडप) बनाए जाएंगे और थिंडल के सिवन मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का काम जल्द ही शुरू होगा।

इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य अंतियुर पी सेल्वराज, सांसद के ई प्रकाश, विधायक वी सी चंद्रकुमार, इरोड के महापौर नागरत्नम, मानव संसाधन एवं संवर्द्धन आयुक्त पी एन श्रीधर और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

भाषा दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments