चंद्रपुर (महाराष्ट्र), 14 अगस्त (भाषा) भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने चंद्रपुर नगर निकाय को नोटिस जारी कर स्थानीय भाजपा विधायक की मां के स्मारक को ध्वस्त करने को कहा है। स्मारक का निर्माण यहां एक प्रमुख चौराहे पर किया जा रहा है जिसका कांग्रेस सहित विभिन्न वर्गों द्वारा विरोध किया जा रहा है।
भाजपा विधायक किशोर जोरगेवार की मां के स्मारक के निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। चंद्रपुर नगर निगम (सीएमसी) की मंजूरी के बाद पिछले महीने से थाने और एक इमारत के बीच स्थित भूखंड पर स्मारक का निर्माण कार्य चल रहा था।
कांग्रेस की नगर इकाई के प्रमुख रितेश तिवारी ने ‘अम्मा मेमोरियल’ के निर्माण का विरोध किया।
एक विज्ञप्ति में तिवारी ने दावा किया कि जोरगेवार की मां स्वर्गीय गंगूबाई जोरगेवार (अम्मा) चंद्रपुर शहर में सात मंजिला इमारत के सामने फुटपाथ पर बैठकर टोकरियां बेचा करती थीं। नगर निगम प्रशासन ने पहले इस जगह और इलाके का नाम ‘अम्मा चौक’ रखने की मंजूरी दे दी थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि पूरा क्षेत्र गांधी चौक के नाम से जाना जाता है, लेकिन इस पहचान को मिटाया जा रहा है।
यह क्षेत्र पुरातत्व विभाग के अधिकार क्षेत्र में आता है और इस स्थल पर कोई भी निर्माण कार्य कानून के विरुद्ध है।
तिवारी और अन्य कांग्रेस नेताओं ने सीएमसी आयुक्त विपिन पालीवाल से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपकर मांग की कि नगर निकाय को तुरंत काम रोकना चाहिए।
पालीवाल ने कहा कि आपत्तियां उठाए जाने के बाद निर्माण कार्य रोक दिया गया है।
आठ अगस्त को एएसआई ने नगर निगम प्रमुख को नोटिस भेजकर निर्माण कार्य रोकने का निर्देश दिया।
एएसआई की चंद्रपुर इकाई ने सीएमसी को सात दिन के भीतर निर्माण को ध्वस्त करने और अतिक्रमण हटाने को कहा।
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.