सांबा/जम्मू, 25 मई (भाषा) जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में रविवार तड़के एक तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) की मौत हो गई और एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि एएसआई योग राज सिंह ने अपनी टीम के साथ सपवाल क्षेत्र के पुलपुर में सीमा सड़क पर जांच के लिए नाकाबंदी की थी और यह कार्रवाई मवेशियों की तस्करी की संभावित कोशिशों की सूचना के आधार पर की गई थी।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस टीम ने तड़के करीब सवा चार बजे एक तेज रफ्तार हल्के मालवाहक वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसके चालक ने अवरोधक को तोड़ते हुए वाहन से पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एएसआई योग राज सिंह और एक अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि घायलों को निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया जहां योग राज सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वाहन को जब्त कर लिया है, जबकि अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए तलाश अभियान जारी है।
उन्होंने बताया कि वाहन एक पास के इलाके में खड़ा मिला था।
भाषा योगेश सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.