scorecardresearch
Saturday, 20 September, 2025
होमदेशअश्विनी वैष्णव ने बेंगलुरु में एआरएम के नए कार्यालय का उद्घाटन किया, कंपनी दो-नैनोमीटर चिप बनाएगी

अश्विनी वैष्णव ने बेंगलुरु में एआरएम के नए कार्यालय का उद्घाटन किया, कंपनी दो-नैनोमीटर चिप बनाएगी

Text Size:

बेंगलुरु, 16 सितंबर (भाषा) केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को बेंगलुरु में एआरएम के नए कार्यालय का उद्घाटन किया और कहा कि कंपनी अपनी नयी इकाई में दो-नैनोमीटर चिप बनाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्थिर और दूरदर्शी नीतिगत ढांचे के कारण भारत ने 2014 से सेमीकंडक्टर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री ने हमें 2047 तक ‘विकसित भारत’ बनने की दिशा में काम करने के लिए पूरी तरह से एक नयी ऊर्जा, एक नयी सोच दी है।’’

एआरएम को बधाई देते हुए मंत्री ने कहा कि कंपनी बेंगलुरु की अपनी नयी इकाई में दो नैनोमीटर चिप डिजाइन करेगी।

एआरएम एक ब्रिटिश सेमीकंडक्टर कंपनी है।

भाषा

शुभम सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments