नई दिल्ली: फिल्म “72 हूरें” के सह-निर्माता अशोक पंडित ने को कहा कि सेंसर बोर्ड ने सात जुलाई को रिलीज होने वाले फिल्म के ट्रेलर को प्रमाण पत्र प्रदान करने से इनकार कर दिया है. हालांकि बुधवार को इस ट्रेलर को डिटिजल प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है.
बॉलीवुड फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने अपनी आने वाली फिल्म ’72 हुरैन’ को लेकर चल रहे विवाद पर बुधवार को कहा कि, सेंसर बोर्ड ने हमसे ट्रेलर से कुछ दृश्य और शब्द हटाने को कहा है, लेकिन उन्हें उन दृश्यों को फिल्म में रखने पर कोई आपत्ति नहीं है. हम इस पर सवाल उठा रहे हैं. यह फिल्म किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं है और यह फिल्म आतंकवाद पर आधारित है.
#WATCH | Bollywood filmmaker Ashoke Pandit speaks on the controversy surrounding his upcoming film '72 Hoorain'
They (Censor board) have asked us to remove some scenes and words from the trailer, but they have no objection to keeping those scenes in the film. We are questioning… pic.twitter.com/GlZtcxzxB8
— ANI (@ANI) June 28, 2023
संजय पूरन सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म में पवन मल्होत्रा और आमिर बशीर ने मुख्य भूमिका निभाई है और यह हिंसक चरमपंथ के परिणामों पर आधारित है.
पंडित ने एक वीडियो संदेश में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष प्रसून जोशी से सेंसर बोर्ड से उन लोगों को हटाने की अपील की, जो “हमारी रचनात्मक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को छीनने” की कोशिश कर रहे हैं.
बॉलीवुड फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने कहा, “हम, ‘72 हूरें’ फिल्म के निर्माता काफी हैरान और परेशान हैं क्योंकि सेंसर बोर्ड ने आज हमें हमारे ट्रेलर के लिए प्रमाणपत्र देने से इनकार कर दिया है.’’
VIDEO | "We the makers of 72 Hoorain are shocked as the Censor Board has refused to give certificate to the trailer of our film. On one side you have given a national award to the film and on the other you are refusing certificate to the trailer of the same film. We would like to… pic.twitter.com/92VLtikKVI
— Press Trust of India (@PTI_News) June 27, 2023
उन्होंने कहा, ‘‘यह काफी हास्यास्पद और दुखद है कि एक फिल्म, जिसने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है, एक फिल्म जिसने आईएफएफआई (भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव) में पुरस्कार जीता है. उसके दृश्य वही हैं जो उस समय फिल्म में थे, इसमें केवल ट्रेलर नया है. एक ओर जहां आपने फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार दिया है, वहीं दूसरी ओर आप फिल्म के ट्रेलर को प्रमाण पत्र देने से इनकार कर रहे हैं.”
जोशी से इस मामले पर प्रतिक्रिया के लिए संपर्क किये जाने पर तत्काल कोई जवाब नहीं मिल पाया है.
गोवा में 2019 में आईएफएफआई की भारतीय पैनोरमा श्रेणी के तहत “72 हूरें” का प्रीमियर किया गया था, जहां इसे ‘आईसीएफटी-यूनेस्को गांधी मेडल स्पेशल मेंशन’ प्राप्त हुआ था. 2021 में, चौहान को फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशन का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें: ‘72 हूरें’ पर विवाद-कितना जायज, टीजर आने के बाद से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी