scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशराजस्थान में 100 यूनिट तक मिलेगी फ्री बिजली, सीएम गहलोत ने की घोषणा

राजस्थान में 100 यूनिट तक मिलेगी फ्री बिजली, सीएम गहलोत ने की घोषणा

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि 100 यूनिट तक सभी वर्गों को फ्री बिजली दी जाएगी और यह गुरुवार से ही लागू होगा.

Text Size:

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस साल के अंत में होने वाले अगले विधानसभा चुनावों से पहले एक बड़े फैसले में प्रति माह 100 यूनिट तक की खपत पर मुफ्त बिजली देने की घोषणा की.

सीएम ने ट्विवटर पर घोषणा की कि सभी वर्गों को कवर करने वाली यह योजना गुरुवार से लागू होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने महंगाई राहत शिविरों को देखने और जनता के साथ बातचीत करने के बाद बिजली बिलों में स्लैब के मुताबिक थोड़ा परिवर्तन करने का फैसला किया.

राजस्थान के सीएम ने बुधवार को ट्वीट किया, “महंगाई राहत शिविर देखने और जनता से बात करने के बाद, हमने बिजली के बिलों में स्लैब-वार छूट में थोड़ा बदलाव करने का फैसला किया. हमें मई के महीने के बिजली बिलों के साथ-साथ फ्यूल सरचार्ज पर सार्वजनिक प्रतिक्रिया भी मिली. जो हमने यह बड़ा फैसला लिया,”

उन्होंने घोषणा की कि प्रति माह 100 यूनिट तक बिजली की खपत के लिए लोगों से एक पैसा नहीं लिया जाएगा.

राजस्थान के सीएम ने कहा, “पहली 100 यूनिट बिजली सभी परिवारों के लिए मुफ्त कर दी गई है. इसलिए, भले ही उनसे बिजली की खपत के लिए कितना भी शुल्क लिया जाए, उन्हें पहले 100 यूनिट के लिए एक पैसा नहीं देना होगा.”
उन्होंने कहा कि 200 यूनिट तक बिजली के बिल के लिए फ्यूल सरचार्ज और अन्य सभी शुल्क माफ कर दिए जाएंगे और खर्च सरकारी खजाने से वहन किया जाएगा.

उन्होंने कहा, “मध्यम वर्ग के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए 200 यूनिट तक बिजली की खपत पर फिक्स चार्ज और फ्यूल सरचार्ज और अन्य सभी शुल्क माफ किए जाएंगे और राज्य सरकार द्वारा वहन किए जाएंगे.”


यह भी पढ़ेंः ‘भ्रष्टाचार और युवाओं के भविष्य के साथ समझौता नहीं’, सचिन पायलट बोले- पिछली सरकार की हो जांच


 

share & View comments