scorecardresearch
Saturday, 29 June, 2024
होमदेशदिल्ली में ओवैसी के आवास पर पथराव, कहा- 'हाई सिक्योरिटी’ क्षेत्र में हमला चिंताजनक

दिल्ली में ओवैसी के आवास पर पथराव, कहा- ‘हाई सिक्योरिटी’ क्षेत्र में हमला चिंताजनक

यह हमला नई दिल्ली के अशोका रोड स्थित ओवैसी के आवास पर शाम को लगभग 5 बजे से 6 बजे के बीच हुआ. ओवैसी ने अपने घर पर हुए हमले की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उनके आवास पर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया.

यह हमला नई दिल्ली के अशोका रोड स्थित ओवैसी के आवास पर शाम को लगभग 5 बजे से 6 बजे के बीच हुआ. ओवैसी ने अपने घर पर हुए हमले की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं.

ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘दिल्ली स्थित मेरे आवास पर फिर से हमला किया गया है. 2014 के बाद से यह चौथी घटना है. इससे पहले आज रात, मैं जयपुर से लौटा और मेरे डोमेस्टिक हेल्पर ने सूचित किया कि बदमाशों के एक समूह ने पथराव किया, जिससे खिड़कियां टूट गईं. दिल्ली पुलिस को उन्हें तुरंत पकड़ना चाहिए.’

बता दें कि ओवैसी राजस्थान के दौरे पर हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने घटना के संबंध में दिल्ली पुलिस को एक शिकायत की है.

ओवैसी ने कहा, ‘यह चिंताजनक है कि ऐसी घटना ‘हाई सिक्योरिटी’ वाले क्षेत्र में हुई है. मैंने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है और वे मेरे आवास पर पहुंच गए हैं.’

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.


यह भी पढ़ें: पाक रक्षामंत्री ने इमरान खान पर साधा निशाना, कहा- आतंकवाद के लिए उनकी सरकार जिम्मेदार


share & View comments