scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशआर्यन खान को जमानत मिलने पर बहन सुहाना ने पोस्ट की बचपन की तस्वीरें, लिखा- 'मुझे तुमसे प्यार है'

आर्यन खान को जमानत मिलने पर बहन सुहाना ने पोस्ट की बचपन की तस्वीरें, लिखा- ‘मुझे तुमसे प्यार है’

शाहरुख के आवास ‘मन्नत’ के बाहर भी उनके प्रशंसकों का जमावड़ा लग गया था. कुछ लोगों ने वहां पटाखे भी जलाए और कुछ हाथ में तख्तियां लिए भी नजर आए, जिस पर लिखा था ‘प्रिंस आर्यन, घर में आपका स्वागत है.’

Text Size:

मुंबई: क्रूज़ मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार, अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बाम्बे हाईकोर्ट के जमानत देने के बाद उनकी बहन सुहाना खान ने सोशल मीडिया पर पिता और भाई के साथ बचपन की तस्वीर साझा की.

सुहाना ने इंस्टाग्राम पर आर्यन के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘मुझे तुमसे प्यार है.’ इस पोस्ट पर उन्होंने ‘कमेंट’ के विकल्प को बंद कर दिया है.

गौरतलब है कि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने 3 अक्टूबर को मुंबई के तट के पास, गोवा जा रहे एक क्रूज़ जहाज पर छापेमारी के बाद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (23) और कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था. एजेंसी ने क्रूज़ जहाज से मादक पदार्थ जब्त करने का दावा किया है. इस मामले में आर्यन खान को बृहस्पतिवार को बंबई उच्च न्यायालय ने जमानत दे दी.

सुहाना खान के अलावा, फिल्मकार जोया अख्तर, अभिनेता संजय कपूर और उनकी बेटी शनाया कपूर ने भी आर्यन के समर्थन में पोस्ट किया.

खान परिवार के करीबी माने जाने वाले फिल्मकार करण जौहर ने एक शाहरुख के एक साथ एक तस्वीर साझा की.

अभिनेत्री रवीना टंडन ने ट्वीट किया ‘अभिभावक होने के नाते, मैं समझ सकती हूं कि ये दिन कैसे गुजरे होंगे….भगवान उन्हें शक्ति दे. उम्मीद करती हूं कि यह दिवाली खुशियों से भरी होगी.’

न्यायमूर्ति एन. डब्ल्यू. साम्बरे की एकल पीठ ने आर्यन और इसी मामले में सह-आरोपियों अरबाज मर्चेंट तथा मुनमुन धमेचा को भी जमानत दे दी. आर्यन को तीन अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) कानून के तहत, मादक पदार्थ रखने, उनका इस्तेमाल करने और तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

आर्यन, शहर की आर्थर रोड जेल में बंद है. उनकी कानूनी टीम के औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें शुक्रवार को रिहा किया जा सकता है.

आर्यन को जमानत मिलने के बाद सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, आर माधवन, फिल्म निर्माता हंसल मेहता और राहुल ढोलकिया सहित कई फिल्मी हस्तियों ने शाहरुख के साथ एकजुटता दिखाते हुए ट्वीट किए.

शाहरुख के आवास ‘मन्नत’ के बाहर भी उनके प्रशंसकों का जमावड़ा लग गया था. कुछ लोगों ने वहां पटाखे भी जलाए और कुछ हाथ में तख्तियां लिए भी नजर आए, जिस पर लिखा था ‘प्रिंस आर्यन, घर में आपका स्वागत है.’

share & View comments