scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशदिल्ली में 26 लाख लोगों को लगीं दोनों डोज, वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1 करोड़ के पार : अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में 26 लाख लोगों को लगीं दोनों डोज, वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1 करोड़ के पार : अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की आबादी करीब दो करोड़ है और उनमें से डेढ़ करोड़ लोग कोविड-19 का टीका लगवाने के पात्र हैं.

Text Size:

नयी दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस रोधी टीके लगाने की संख्या शनिवार को एक करोड़ से अधिक हो गई और महानगर में पात्र आबादी के 50 फीसदी को टीके की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है. यह जानकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी.

उन्होंने उम्मीद जताई कि महानगर में और टीके जल्द उपलब्ध होंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की आबादी करीब दो करोड़ है और उनमें से डेढ़ करोड़ लोग कोविड-19 का टीका लगवाने के पात्र हैं.

मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘डेढ़ करोड़ पात्र आबादी में से 74 लाख लोगों को टीका लग चुका है। इसलिए 50 फीसदी लोगों को कम से कम एक खुराक टीका दिया जा चुका है. इन 74 लाख लोगों में से 26 लाख को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है.’

उन्होंने कहा, ‘टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से दिल्ली में लगाए गए खुराक की संख्या आज एक करोड़ से अधिक हो गई.’

एक करोड़ से अधिक खुराक लगाने के लिए चिकित्साकर्मियों को बधाई देते हुए केजरीवाल ने कहा कि टीके की काफी किल्लत थी जिस कारण टीकाकरण अभियान तेज नहीं किया जा सका.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमारे पास रोजाना तीन लाख टीका लगाने की क्षमता थी. लेकिन टीके की कमी के कारण प्रतिदिन 50 हजार से 80 हजार लोगों को टीका लगाया गया.’

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार केंद्र के नियमित संपर्क में है और उम्मीद जताई कि देश के अन्य हिस्सों के साथ यहां भी पर्याप्त संख्या में टीके उपलब्ध होंगे.

share & View comments