scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशदिल्ली के सरकारी स्कूल के दौरे पर मेलानिया ट्रंप के साथ नहीं दिख सकते हैं केजरीवाल और सिसोदिया

दिल्ली के सरकारी स्कूल के दौरे पर मेलानिया ट्रंप के साथ नहीं दिख सकते हैं केजरीवाल और सिसोदिया

इस मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि मूल कार्यक्रम के तहत केजरीवाल और सिसोदिया दोनों मेलानिया के स्कूल दौरे के दौरान उनके साथ रहने वाले थे.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में 25 फरवरी को अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप के सरकारी स्कूल के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उनके साथ आने के इच्छुक नहीं हैं. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

इस मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि मूल कार्यक्रम के तहत केजरीवाल और सिसोदिया दोनों मेलानिया के स्कूल दौरे के दौरान उनके साथ रहने वाले थे.

सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल और सिसोदिया को अमेरिकी प्रथम महिला को आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘खुशहाली पाठ्यक्रम’ से उन्हें अवगत कराना था.

संपर्क किए जाने पर अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने इस मामले पर दिल्ली सरकार से संपर्क करने को कहा.

बहरहाल दिल्ली सरकार से इस पर कोई तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिली.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 36 घंटे से भी कम समय की अपनी भारत यात्रा के लिए पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनेर एवं उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ 24 फरवरी की दोपहर को अहमदाबाद पहुंचेंगे.

अहमदाबाद से यह प्रतिनिधिमंडल आगरा जाएगा और फिर अपनी यात्रा के अहम पड़ाव के तहत राष्ट्रीय राजधानी पहुंचेगा.

share & View comments