scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशअरविंद केजरीवाल ने की सुंदरलाल बहुगुणा को 'भारत रत्न' देने की मांग, PM मोदी को लिखेंगे पत्र

अरविंद केजरीवाल ने की सुंदरलाल बहुगुणा को ‘भारत रत्न’ देने की मांग, PM मोदी को लिखेंगे पत्र

बहुगुणा को श्रद्धांजलि देने के लिए केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में आयोजित एक कार्यक्रम में पौधारोपण और उनकी तस्वीर का अनावरण किया.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को मांग की कि दिवंगत पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ दिया जाना चाहिए.

जानेमाने पर्यावरणविद एवं उत्तराखंड में (तब उत्तर प्रदेश का हिस्सा था) ‘चिपको आंदोलन’ के प्रणेता बहुगुणा का 21 मई को निधन हो गया था. ‘चिपको आंदोलन’ वन संरक्षण अभियान था जो 1973 में शुरू किया गया था.

केजरीवाल ने कहा कि वह इस विषय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे. उन्होंने बहुगुणा को श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली विधानसभा में आयोजित एक कार्यक्रम में यह जानकारी दी. कार्यक्रम में पौधारोपण किया गया और बहुगुणा की तस्वीर का अनावरण किया गया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुगुणा पूरी दुनिया में एक जाना पहचाना चेहरा थे और उनके जीवन का हर पल लोगों को प्रेरित करने वाला है.


यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने पैरेंट्स को दी राहत, बिना TC के भी हो सकेगा सरकारी स्कूलों में बच्चों का एडमिशन


 

share & View comments