ईटानगर, 24 अगस्त (भाषा) अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने 16 वर्षीय एक छात्र की हत्या के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
ग्लोबल एकेडमी के नौंवी कक्षा के छात्र और ईटानगर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रसोइये बलराम नाथ के बेटे नितुल नाथ का शव 22 अगस्त को नाहरलगुन के डोकुम कॉलोनी स्थित उसके घर में मिला था।
नितुल के चेहरे पर गहरी चोट के चार निशान मिले थे, जिससे यह आशंका जताई गई कि उसकी हत्या किसी धारदार हथियार से हमला कर की गई।
मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।
एसपी न्येलम नेगा ने बताया, ‘‘शुरुआती सुराग के आधार पर, पुलिस ने राजीव गांधी विश्वविद्यालय के तीसरे सेमेस्टर के छात्र और उसी कॉलोनी के निवासी नोरबू दावा सोना को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान, सोना ने 21 अगस्त की रात को नशे की हालत में नितुल की हत्या करने की बात कबूल की। उसने घटनास्थल से भागने के बाद हथियार को ठिकाने लगाने की बात भी स्वीकारी।’’
नेगा के मुताबिक, जांच में खुलासा हुआ कि सोना की नितुल से गहरी दोस्ती थी और वह अक्सर बड़े भाई की तरह उसका मार्गदर्शन करता था।
उन्होंने बताया कि हालांकि, वारदात वाली रात जब सोना को नितुल के पास इस्तेमाल किए हुए गांजे की थैली मिली, तो दोनों में झगड़ा हो गया।
नेगा के अनुसार, झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि सोना ने नितुल पर जानलेवा हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने नाहरलगुन थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है और वारदात के सिलसिले में आगे की जांच जारी है।
भाषा धीरज पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.