scorecardresearch
Sunday, 26 October, 2025
होमदेशअरुणाचल प्रदेश: उल्फा (आई) का उग्रवादी गिरफ्तार

अरुणाचल प्रदेश: उल्फा (आई) का उग्रवादी गिरफ्तार

Text Size:

ईटानगर, 26 अक्टूबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के नामसाई जिले में प्रतिबंधित यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (इंडीपेन्डेंट) संगठन के एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया। रक्षा बलों के प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी।

असम राइफल्स और अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को मनफेसांग-हंथी कैंप क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान चलाया।

प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने एक बयान में बताया कि अभियान के दौरान असम के तिनसुकिया जिले के मकुम बरियाकोली निवासी 24 वर्षीय थावसेंग असोम उर्फ ​​अनुपम दोहातिया को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि इस उग्रवादी पर 17 अक्टूबर को तिनसुकिया के काकोपाथर स्थित एक सैन्य शिविर पर हुए हमले में शामिल होने का संदेह है।

अधिकारी ने बताया कि पथरगांव में बाद में की गई छापेमारी में एक एमक्यू-आरए81 राइफल, तीन मैगजीन, एक राइफल ग्रेनेड और एक हथगोला जब्त किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए उग्रवादी को अरुणाचल प्रदेश पुलिस को सौंप दिया गया।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments