scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमदेशअरुणाचल प्रदेश पुलिस ने जब्त की हेरोइन, एक व्यक्ति गिरफ्तार

अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने जब्त की हेरोइन, एक व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

ईटानगर, 28 जनवरी (भाषा) अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने बांदरदेव इलाके में एक संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके पास से 24 ग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि 22 वर्षीय आरोपी असम के सोनितपुर जिले के धनभरी का रहने वाला है।

पुलिस अधीक्षक (नाहरलगुन आईसीआर) न्येलम नेगा ने कहा कि एक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बांदरदेव जांच चौकी पर उसके दोपहिया वाहन को रोका और 24.6 ग्राम हेरोइन से भरी 19 शीशियां बरामद कीं।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने हेरोइन को अपने अंतर्वस्त्र में छिपा रखा था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बांदरदेव थाने में स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments