scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशसभी गांवों को सशक्त बनाने की योजना पर काम कर रही अरुणाचल सरकार : खांडू

सभी गांवों को सशक्त बनाने की योजना पर काम कर रही अरुणाचल सरकार : खांडू

Text Size:

ईटानगर, 24 नवंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए आठ स्तंभों पर जोर दिया, जिससे ग्रामीणों का शहरी इलाकों में पलायन भी रुकेगा। इन अहम स्तंभों में स्वास्थ्य, शिक्षा, संपर्क, बिजली, आजीविका, कृषि, साफ-सफाई और पानी की आपूर्ति शामिल है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में खांडू के हवाले से कहा गया है कि राज्य सरकार आने वाले वर्षों में सभी गांवों को सशक्त बनाने के लिए एक व्यापक योजना भी बना रही है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को कहा, ‘‘जब हमारे गांव सशक्त होंगे, तभी देश का विकास होगा। अरुणाचल प्रदेश की पहचान हमारे गांवों में है।’’

गांवों से लोगों के शहरों की ओर पलायन करने पर चिंता व्यक्त करते हुए खांडू ने कहा कि अगर यह सिलसिला चलता रहा तो राज्य में गांव गायब हो जाएंगे और इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश की विशिष्ट संस्कृति भी लुप्त हो जाएगी।

भाषा गोला पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments