scorecardresearch
Thursday, 19 September, 2024
होमदेशअरुणाचल के मुख्यमंत्री ने ‘एक देश, एक चुनाव’ प्रस्ताव का स्वागत किया

अरुणाचल के मुख्यमंत्री ने ‘एक देश, एक चुनाव’ प्रस्ताव का स्वागत किया

Text Size:

ईटानगर, 19 सितंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा ‘एक देश, एक चुनाव’ प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने का स्वागत किया है और इसे देश के भविष्य के लिए एक ‘‘निर्णायक कदम’’ बताया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिश के अनुरूप ‘एक देश, एक चुनाव’ के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

खांडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पूर्व राष्ट्रपति माननीय श्री रामनाथ कोविंद जी के नेतृत्व में एक साथ चुनाव पर उच्चस्तरीय समिति की सिफारिशों को मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकार किए जाने के साथ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के और अधिक जीवंत एवं सहभागी लोकतंत्र के दृष्टिकोण ने एक ऐतिहासिक छलांग लगाई है।’’

मुख्यमंत्री ने बुधवार रात माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर कहा, ‘‘भारत के भविष्य के लिए एक निर्णायक कदम।’’

समिति ने पहले कदम के रूप में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव कराने और उसके बाद 100 दिन के भीतर स्थानीय निकाय चुनाव कराने की सिफारिश की थी।

मोदी ने बुधवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि यह निर्णय लोकतंत्र को और अधिक जीवंत एवं सहभागी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर कहा था, ‘‘कैबिनेट ने एक साथ चुनाव पर उच्चस्तरीय समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है। मैं इस प्रयास का नेतृत्व करने और हितधारकों की एक विस्तृत श्रृंखला से परामर्श करने के लिए हमारे पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी की सराहना करता हूं।’’

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments