जबलपुर, 23 जुलाई (भाषा) मध्य प्रदेश के जबलपुर छावनी क्षेत्र में सेना के एक अधिकारी के घर से पिस्तौल, कारतूस और आभूषण चुराने के आरोप में पुलिस ने 27 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) समर वर्मा ने कहा कि आरोपी राहुल वाल्मीक ने हाल में लेफ्टिनेंट कर्नल अरुण मलिक के आधिकारिक आवास में घुस कर हथियार और कीमती सामान चुरा लिया। घटना के समय मलिक अपने परिवार के साथ शहर से बाहर गए हुए थे।
उन्होंने कहा कि आरोपी नशे का आदी है और उसने झाड़ू में लोहे की रॉड छिपाकर छावनी इलाके में भारी सुरक्षा वाले राव चौहान एन्क्लेव में रख दी। बाद में आरोपी ने रॉड की मदद से घर का ताला तोड़ा और चोरी कर फरार हो गया।
अधिकारी ने बताया कि 18 जुलाई को पहुंची घरेलू सहायिका ने दरवाजा खुला देखा तो मलिक परिवार को सूचित किया। इसके बाद मलिक जबलपुर पहुंचे और पाया कि उनकी निजी लाइसेंसी पिस्तौल, आठ कारतूस, पांच घड़ियां और आभूषण गायब थे।
उन्होंने कहा कि सेना क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने आरोपी का पता लगाया। आरोपी आर्मी ऑफिसर्स कॉलोनी से परिचित था और वहां अपने माता-पिता के साथ कर्मचारी आवास में रहता था।
भाषा सं दिमो शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.