scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशआजम खां के नाम का शिलापट तोड़ने वाला गिरफ़्तार

आजम खां के नाम का शिलापट तोड़ने वाला गिरफ़्तार

Text Size:

रामपुर (उप्र), 20 फरवरी (भाषा) रामपुर जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक आजम खां और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नाम का शिलापट हथौड़े से तोड़ने और उसका वीडियो बनाकर प्रसारित करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने सोमवार को बताया कि रामपुर शहर में बापू मॉल के बाहर लगे शिलापट पर तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और नगर विकास मंत्री रहे आजम खां का नाम लिखा था। रविवार को फरहत अली खान नामक व्यक्ति ने हथौड़े से शिलालेख को तोड़ डाला और उसका वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित भी कर दिया।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

फरहत अली खां ने संवाददाताओं से कहा कि आजम खां ने लोगों के घर तोड़े हैं। वह जिला प्रशासन से निवेदन करेगा कि खां के नाम के जितने भी शिलापट हैं उन्हें हटवा दे।

भाषा सं. सलीम प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments