scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशसेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में ग्राम रक्षा गार्ड को प्रशिक्षण दिया

सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में ग्राम रक्षा गार्ड को प्रशिक्षण दिया

Text Size:

मेंढर/जम्मू, 19 जनवरी (भाषा) भारतीय सेना ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर के अग्रिम इलाके में ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) को व्यापक प्रशिक्षण दिया। सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि कुल 43 वीडीजी सदस्यों ने प्रशिक्षण सत्र में भाग लिया। इस सत्र का उद्देश्य रणनीति, धीरज और गोलीबारी में उनके कौशल को बढ़ाना था। यह प्रशिक्षण नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास स्थित बलनोई में आतंकवाद रोधी बल रोमियो के तत्वावधान में राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन ने आयोजित किया।

इस सत्र में हाल में जारी सेल्फ-लोडिंग राइफल्स (एसएलआर) के लिए हथियार रखरखाव पर विस्तृत निर्देश, आतंकवादी समूहों की गतिविधियों और शिकायत निवारण पर जानकारी दी गई।

प्रतिभागियों को अपने निजी हथियारों की साफ-सफाई और छोटी-मोटी मरम्मत करने के बारे में व्यावहारिक मार्गदर्शन भी मिला। अधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम में अनौपचारिक संवाद के लिए एक खुला मंच भी उपलब्ध कराया गया, जिससे मौजूदा सुरक्षा स्थिति पर चर्चा को बढ़ावा मिला।

भाषा आशीष रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments