scorecardresearch
Saturday, 29 June, 2024
होमदेशपूर्वी लद्दाख में नदी में अचानक बाढ़ आने से सेना का टैंक बहा, JCO सहित 5 जवानों की मौत

पूर्वी लद्दाख में नदी में अचानक बाढ़ आने से सेना का टैंक बहा, JCO सहित 5 जवानों की मौत

सेना की 14 कोर का कहना है कि ‘बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तेज़ बहाव और जल स्तर के कारण टैंक चालक दल के सदस्यों की जान चली गई.’ रक्षा मंत्री ने भी जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त किया.

Text Size:

नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख में शुक्रवार को पानी के तेज बहाव के कारण टी-72 टैंक के बह जाने से एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) समेत पांच सैन्यकर्मियों की जान चली गई. सेना की लद्दाख स्थित 14 कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शनिवार को कहा कि 28 जून 2024 को सैन्य प्रशिक्षण गतिविधि से हटते समय पूर्वी लद्दाख के सासेर ब्रांगसा के पास श्योक नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने के कारण सेना का एक टैंक फंस गया.

बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तेज बहाव और पानी के स्तर के कारण बचाव अभियान सफल नहीं हो सका और टैंक चालक दल के सदस्यों की जान चली गई.

इसमें कहा गया, “भारतीय सेना को पूर्वी लद्दाख में ऑपरेशनल तैनाती के दौरान अपने पांच बहादुर कर्मियों के खोने का अफसोस है. बचाव अभियान जारी है.”

जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा, “लद्दाख में नदी पार करते समय हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में भारतीय सेना के हमारे पांच बहादुर जवानों की जान जाने से बहुत दुख हुआ है. हम देश के लिए अपने वीर जवानों की अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. इस दुख की घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है.”

मई 2020 से लद्दाख में भारत-चीन गतिरोध के कारण, इस क्षेत्र में भारतीय सेना के जवानों की भारी तैनाती की गई है.

दोनों देशों के बीच विवादित क्षेत्रों पर अभी भी पूर्ण समाधान नहीं हो पाया है, जबकि वे कई टकराव वाले बिंदुओं से पीछे हट चुके हैं.

जैसा कि दिप्रिंट ने पहले बताया था, भारत ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर 2020 के गलवान संघर्ष के बाद पूर्वी लद्दाख में 68,000 से अधिक अतिरिक्त सैनिक, लगभग 90 टैंक और 300 से अधिक पैदल सेना के लड़ाकू वाहन तैनात किए थे.

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढेंः DRDO अमेरिकी इंजन के साथ दिसंबर में करेगा ज़ोरावर टैंक को लॉन्च, चीन के बख्तरबंद से करेगा मुकाबला


 

share & View comments