जम्मू, 28 अगस्त (भाषा) सेना ने बृहस्पतिवार को जम्मू से गुरदासपुर तक बचाव अभियान में तेजी लाने के लिए 20 टुकड़ियां तैनात कीं और जम्मू-कश्मीर व पंजाब के इलाकों से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 56 जवानों समेत 308 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इसके साथ ही, मंगलवार से अब तक बचाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 943 हो गई है।
अधिकारियों ने बताया कि ‘राइजिंग स्टार कोर’ जम्मू-कश्मीर और पंजाब के बाढ़ प्रभावित जम्मू, सांबा, कठुआ, पठानकोट व गुरदासपुर जिलों में लगातार बचाव अभियान चला रही है।
उन्होंने बताया कि सेना ने इन अभियानों के लिए 20 टुकड़ियां तैनात कीं और 308 लोगों को बचाया, जिनमें आर.एस.पुरा स्थित एक अनाथालय से 50 बच्चे और बीएसएफ के 56 जवान शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 21 जवानों को भी बचाया गया जबकि प्रभावित लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति व दवाइयां उपलब्ध कराने के साथ-साथ जम्मू में महत्वपूर्ण डेटा कनेक्टिविटी की त्वरित बहाली भी सुनिश्चित की गई है।
उन्होंने बताया कि जमीनी स्तर पर बाढ़ राहत प्रयासों को मजबूत करते हुए ‘राइजिंग स्टार कोर’ के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) ने सैनिकों और सेना विमानन कर्मियों से बातचीत की और उनकी अथक प्रतिबद्धता की सराहना की। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों के एक हेलीकॉप्टर ने परगवाल के दुर्गम बाढ़ प्रभावित इलाके से 13 स्थानीय लोगों सहित 16 गंभीर रूप से घायल मरीजों को निकाल लिया।
उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं, डायलिसिस रोगियों और झुलसे रोगियों सहित सभी मरीजों को सरकारी अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया।
भाषा जितेंद्र माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.