जम्मू, 14 मई (भाषा) एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने बुधवार को राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम इलाकों का दौरा किया और वहां सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। एक आधिकारिक बयान में यह जानकार दी गयी।
सात मई से 10 मई के बीच पुंछ और राजौरी जिलों में पाकिस्तान की अंधाधुंध गोलाबारी में कई सुरक्षाकर्मियों सहित 20 से अधिक लोगों की जान चली गई और 50 अन्य लोग घायल हो गए।
सेना ने बताया कि जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल पी के मिश्रा ने आतंकवाद रोधी रोमियो फोर्स के जीओसी मेजर जनरल मनीष गुप्ता के साथ मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए राजौरी में नारियां और जर्रान वाली गली तथा पुंछ सेक्टर में तोता गली का दौरा किया।
व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘उन्होंने (लेफ्टिनेंट जनरल मिश्रा ने) सैनिकों के साहस और पेशेवर अंदाज की सराहना की तथा आतंकवाद का मुकाबला करने और क्षेत्र में शांति सुनिश्चित करने के लिए पूरी तत्परता और उच्च मनोबल का आह्वान किया।’
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.