श्रीनगर, 20 सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में ड्यूटी के दौरान एक सैन्य अधिकारी की मौत हो गई। सेना ने शनिवार को यह जानकारी दी।
श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने बताया कि मेजर अप्रांत रौनक सिंह ने शुक्रवार को बारामूला जिले में ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया।
कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘चिनार कोर कमांडर ने बहादुर मेजर अप्रांत रौनक सिंह को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने बारामूला जिले में ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया।’’
उसने कहा, ‘‘चिनार कोर के योद्धा इस बहादुर सैनिक की वीरता और बलिदान को सलाम करते हैं। हम शोक संतप्त परिवार के साथ एकजुटता से खड़े हैं और उनकी भलाई के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
सेना ने बताया कि नवंबर 2021 में कुलगाम जिले में एक मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराने में अहम भूमिका निभाने के लिए मेजर सिंह को 2023 में सेना पदक से सम्मानित किया गया था।
भाषा शफीक पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.