scorecardresearch
Sunday, 29 December, 2024
होमदेशसेना को साइबर क्षेत्र के खतरों के बारे में भान है: जनरल नरवणे

सेना को साइबर क्षेत्र के खतरों के बारे में भान है: जनरल नरवणे

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय सेना को साइबर क्षेत्र के खतरों का इल्म है और उसने इन खतरों से निपटने के लिए अपनी क्षमताओं में सुधार के वास्ते कई कदम उठाए हैं।

जनरल नरवणे ने ऑनलाइन कार्यक्रम में हैकेथॉन के विजेताओं को सम्मानित करते हुए यह बात कही।

सेना ने कहा कि उभरती प्रौद्योगिकियों के उपयोग में दक्षता और विशेषज्ञता को बढ़ावा देने के लिए महू में ‘मिलेट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग’ (एमसीटीई) में अपने तरह का पहला हैकेथॉन आयोजित किया गया था।

‘सैन्य रणक्षेत्रम’ नामक इस कार्यक्रम को एक अक्टूबर से 31 दिसंबर के बीच आयोजित किया गया, जिसमें 15,000 लोगों ने हिस्सा लिया।

सेना ने एक बयान में कहा कि सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘देश के समक्ष आज जो अहम चुनौतियां हैं उनमें से एक है साइबर खतरा और इस बात को ध्यान में रखते हुए सेना इन खतरों के प्रति सजग है और उसने इनसे निपटने के लिए अपनी क्षमताओं में सुधार के वास्ते कई कदम उठाए हैं।’’

भाषा शोभना प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments