नयी दिल्ली: सेना प्रमुख बिपिन रावत ने बुधवार को कहा कि नियंत्रण रेखा पर स्थिति किसी भी समय खराब हो सकती है और देश को हर कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा.
उनका बयान ऐसे समय में आया है जब अगस्त में अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म करने के बाद से पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर लगातार युद्धविराम का उल्लंघन कर रहा है.
रावत ने कहा, ‘नियंत्रण रेखा पर स्थिति किसी भी समय खराब हो सकती है. हमें हर कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा.’
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने पिछले महीने लोकसभा में कहा था कि ‘अगस्त 2019 से अक्टूबर 2019 के बीच जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा से लगी सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन की 950 घटनाएं हुई हैं.’