scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशसेना प्रमुख जनरल पांडे ने फ्रांसीसी समकक्ष से की बातचीत, आर्क डी ट्रायम्फ पर दी श्रद्धांजलि

सेना प्रमुख जनरल पांडे ने फ्रांसीसी समकक्ष से की बातचीत, आर्क डी ट्रायम्फ पर दी श्रद्धांजलि

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने फ्रांस की अपनी मौजूदा यात्रा के दौरान वहां के अपने समकक्ष जनरल पियरे शिल से बातचीत की और परस्पर हित के मुद्दों पर चर्चा की।

इससे पहले भारतीय सेना ने कहा था कि सेना प्रमुख 14 से 17 नवंबर तक फ्रांस के दौरे पर हैं।

सेना ने बृहस्पतिवार को जनरल पांडे की यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रमों से संबंधित कुछ तस्वीरें ट्वीट कीं।

सेना ने ट्वीट किया, ‘‘पेरिस में लेस इनवैलिड्स में सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे को सलामी गारद (गार्ड ऑफ ऑनर) दिया गया। सैन्य प्रमुख ने फ्रांस के अपने समकक्ष जनरल पियरे शिल के साथ बातचीत की और आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा भी की।’’

भारतीय सेना ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘‘एक औपचारिक समारोह में सेना प्रमुख ने आर्क डी ट्रायम्फ स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और वीर बहादुरों को श्रद्धांजलि दी।’’

जनरल पांडे तेजी से विकसित होते सुरक्षा संबंध और भू-राजनीतिक स्थिति के परिप्रेक्ष्य में भारतीय और फ्रांसीसी सेनाओं के बीच ‘‘विश्वास के बंधन’’ को और मजबूत करने के उद्देश्य से चार-दिवसीय यात्रा पर रविवार को फ्रांस के लिए रवाना हुए थे।

भारतीय सेना ने पहले कहा था कि जनरल पांडे फ्रांस के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ व्यापक बातचीत करेंगे, जिनमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, थल सेनाध्यक्ष और लैंड कॉम्बैट फोर्सेज के कमांडर शामिल हैं।

भाषा सुरेश मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments