चंडीगढ़, 22 अप्रैल (भाषा) पंजाब में हथियार तस्करी के एक बड़े ‘मॉड्यूल’ का पर्दाफाश कर इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पाकिस्तान स्थित तस्करों के सीधे संपर्क में थे और तरनतारन तथा आसपास के जिलों में हथियारों की आपूर्ति करते थे।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘एक खुफिया सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान में तरनतारन पुलिस ने दो लोगों – सुखदेव सिंह उर्फ देव और स्वर्ण कुमार उर्फ घोड़ा को सराय अमानत खान, तरनतारन के पास से गिरफ्तार करके एक बड़े हथियार तस्करी ‘मॉड्यूल’ को नाकाम कर दिया।’’
उन्होंने कहा कि सुखदेव सिंह उर्फ देव ने पुलिस पर गोलियां चलाईं और जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। देव को तरनतारन के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उसके पास से पिस्तौल, सात कारतूस और तीन खोखे बरामद किए गए हैं।
डीजीपी ने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी पाकिस्तान स्थित तस्करों के सीधे संपर्क में थे और तरनतारन तथा आसपास के जिलों में हथियारों की आपूर्ति कर रहे थे। पूरे नेटवर्क को खत्म करने के लिए आगे की जांच जारी है।’’
भाषा सुरभि मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.