scorecardresearch
Friday, 9 January, 2026
होमदेशमणिपुर के काकचिंग में हथियार और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

मणिपुर के काकचिंग में हथियार और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

Text Size:

इंफाल, एक जनवरी (भाषा) मणिपुर के काकचिंग जिले में छह हथियार और विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हथियारों की यह बरामदगी बुधवार को जिले के वाबगाई नाटेखोंग तुरेनमेई इलाके से की गई।

पुलिस के अनुसार, जब्त किए गए हथियारों में एक एम-16 राइफल, एक एसएलआर, एक सिंगल-बैरल बंदूक, दो सिंगल-बैरल बोल्ट-एक्शन राइफल और एक 7.65 एमएम पिस्तौल शामिल हैं।

बरामद विस्फोटकों और गोला-बारूद में 10 ग्रेनेड, चार डेटोनेटर, दो आर्म रिंग, लगभग तीन किलोग्राम वजनी एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), एक विस्फोटक गोला, एक 51 एमएम मोर्टार बम, छह टीयर ‘स्मोक शेल’ (धुंआ फैलाने वाला गोला) और 71 कारतूस शामिल हैं।

अभियान के दौरान एक ड्रोन और उससे जुड़े उपकरण भी जब्त किए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बल जिलों के सीमावर्ती और संवेदनशील इलाकों में तलाशी और निगरानी अभियान जारी रखे हुए हैं।

भाषा सुरभि शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments