नई दिल्ली: तीन दिवसीय भारत यात्रा के दौरान शनिवार को नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इनकी मुलाकात दिल्ली के हैदराबाद हाउस में हुई. इस मुलाकात के दौरान नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने संयुक्त रूप से नेपाल में रुपे लॉन्च किया और दोनों देशों के बीच संबंधों के प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की.
#WATCH | The meeting between PM Narendra Modi & Nepal PM Sher Bahadur Deuba is underway at Hyderabad House in Delhi.
"Wide-ranging talks on our multifaceted partnership are on the agenda," tweets MEA Spokesperson Arindam Bagchi
(Source: DD) pic.twitter.com/QQ5OSbPp7z
— ANI (@ANI) April 2, 2022
दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से भारत की अनुदान सहायता के तहत निर्मित जयनगर और कुर्था के बीच सीमा पार यात्री ट्रेन सेवाओं का भी उद्घाटन भी किया.
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र ने कहा, ‘भारत और नेपाल की दोस्ती, हमारे लोगों के आपसी सम्बन्ध, ऐसी मिसाल विश्व में कहीं और देखने को नहीं मिलती. हमारी सभ्यता, हमारी संस्कृति, हमारे आदान-प्रदान के धागे, प्राचीन काल से जुड़े हुए हैं. अनादिकाल से हम एक-दूसरे के सुख-दुःख के साथी रहे हैं.’
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मोदी और देउबा की मुलाकात से पहले ट्वीट किया, ‘यह दोनों देशों के बीच सहयोग और दोस्ती के विशेष गठजोड़ को और प्रगाढ़ करने का अवसर है.
‘विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार शाम को देउबा से मुलाकात की थी. जयशंकर ने देउबा से मुलाकात के बाद एक ट्वीट में कहा, ‘नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की भारत की आधिकारिक यात्रा के दौरान उनसे मिलकर खुशी हुई.’ आश्वस्त हूं कि उनकी यात्रा हमारे करीबी पड़ोसी संबंध को और मजबूत करेगी.’
नेपाल के प्रधानमंत्री @SherBDeuba की भारत की राजकीय यात्रा के दौरान उनसे भेंट करके प्रसन्नता हुई।
आश्वस्त हूँ कि यह यात्रा हमारे घनिष्ठ पड़ोसी संबंधों को और मजबूत करेगी। https://t.co/GTptX3XtSh
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) April 1, 2022
शुक्रवार को शेर बहादुर देउबा ने बीजेपी मुख्यालय का दौरा किया था. वहां उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा और अन्य नेताओं से भी मुलाकात की थी. उन्होंने दोनों पड़ोसियों के बीच ऐतिहासिक संबंधों पर भी चर्चा की थी. नड्डा और भाजपा के विदेशी मामलों के प्रकोष्ठ के प्रमुख विजय चौथाईवाले सहित अन्य लोगों ने देउबा का स्वागत किया था.
मुलाकात के बाद पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने एक ट्वीट में कहा, ‘नेपाल के प्रधानमंत्री श्री शेर बहादुर देउबा जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट हुई. भारत और नेपाल न सिर्फ पड़ोसी देश हैं, बल्कि धार्मिक, सांस्कृतिक, भाषायी एवं ऐतिहासिक दृष्टि से भी एक-दूसरे के बेहद करीब हैं. मैं नेपाल की उन्नति और खुशहाली की कामना करता हूं.’
नेपाल के प्रधानमंत्री श्री @SherBDeuba जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट हुई। भारत और नेपाल न सिर्फ पड़ोसी देश हैं, बल्कि धार्मिक, सांस्कृतिक, भाषायी एवं ऐतिहासिक दृष्टि से भी एक-दूसरे के बेहद करीब हैं।
मैं नेपाल की उन्नति और खुशहाली की कामना करता हूँ। pic.twitter.com/eGtahUhTYe
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) April 1, 2022
काठमांडू में राजनीतिक फेरबदल होने के बाद देउबा पांचवीं बार प्रधानमंत्री बने हैं. इससे पहले, नेपाल के प्रधानमंत्री के तौर पर वह चार बार भारत की यात्रा कर चुके हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री रहते पिछली बार 2017 में भारत की यात्रा की थी. देउबा रविवार को वाराणसी के दौरे पर जाएंगे.
देउबा एक उच्च स्तरीय शिष्टमंडल के साथ तीन दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को नयी दिल्ली पहुंचे थे. पिछले साल जुलाई में प्रधानमंत्री बनने के बाद देउबा की यह पहली विदेश यात्रा है.