scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमदेशशेर बहादुर देउबा ने PM मोदी से की मुलाकात, नेपाल में लॉन्च किया RuPay कार्ड

शेर बहादुर देउबा ने PM मोदी से की मुलाकात, नेपाल में लॉन्च किया RuPay कार्ड

देउबा एक उच्च स्तरीय शिष्टमंडल के साथ तीन दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को नयी दिल्ली पहुंचे थे.

Text Size:

नई दिल्ली: तीन दिवसीय भारत यात्रा के दौरान शनिवार को नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इनकी मुलाकात दिल्ली के हैदराबाद हाउस में हुई. इस मुलाकात के दौरान नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने संयुक्त रूप से नेपाल में रुपे लॉन्च किया और दोनों देशों के बीच संबंधों के प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की.

दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से भारत की अनुदान सहायता के तहत निर्मित जयनगर और कुर्था के बीच सीमा पार यात्री ट्रेन सेवाओं का भी उद्घाटन भी किया.

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र ने कहा, ‘भारत और नेपाल की दोस्ती, हमारे लोगों के आपसी सम्बन्ध, ऐसी मिसाल विश्व में कहीं और देखने को नहीं मिलती. हमारी सभ्यता, हमारी संस्कृति, हमारे आदान-प्रदान के धागे, प्राचीन काल से जुड़े हुए हैं. अनादिकाल से हम एक-दूसरे के सुख-दुःख के साथी रहे हैं.’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मोदी और देउबा की मुलाकात से पहले ट्वीट किया, ‘यह दोनों देशों के बीच सहयोग और दोस्ती के विशेष गठजोड़ को और प्रगाढ़ करने का अवसर है.

‘विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार शाम को देउबा से मुलाकात की थी. जयशंकर ने देउबा से मुलाकात के बाद एक ट्वीट में कहा, ‘नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की भारत की आधिकारिक यात्रा के दौरान उनसे मिलकर खुशी हुई.’ आश्वस्त हूं कि उनकी यात्रा हमारे करीबी पड़ोसी संबंध को और मजबूत करेगी.’

शुक्रवार को शेर बहादुर देउबा ने बीजेपी मुख्यालय का दौरा किया था. वहां उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा और अन्य नेताओं से भी मुलाकात की थी. उन्होंने दोनों पड़ोसियों के बीच ऐतिहासिक संबंधों पर भी चर्चा की थी. नड्डा और भाजपा के विदेशी मामलों के प्रकोष्ठ के प्रमुख विजय चौथाईवाले सहित अन्य लोगों ने देउबा का स्वागत किया था.

मुलाकात के बाद पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने एक ट्वीट में कहा, ‘नेपाल के प्रधानमंत्री श्री शेर बहादुर देउबा जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट हुई. भारत और नेपाल न सिर्फ पड़ोसी देश हैं, बल्कि धार्मिक, सांस्कृतिक, भाषायी एवं ऐतिहासिक दृष्टि से भी एक-दूसरे के बेहद करीब हैं. मैं नेपाल की उन्नति और खुशहाली की कामना करता हूं.’

काठमांडू में राजनीतिक फेरबदल होने के बाद देउबा पांचवीं बार प्रधानमंत्री बने हैं. इससे पहले, नेपाल के प्रधानमंत्री के तौर पर वह चार बार भारत की यात्रा कर चुके हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री रहते पिछली बार 2017 में भारत की यात्रा की थी. देउबा रविवार को वाराणसी के दौरे पर जाएंगे.

देउबा एक उच्च स्तरीय शिष्टमंडल के साथ तीन दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को नयी दिल्ली पहुंचे थे. पिछले साल जुलाई में प्रधानमंत्री बनने के बाद देउबा की यह पहली विदेश यात्रा है.


यह भी पढ़े: कर्नाटक के सामने एक समस्या है: BJP की विभाजनकारी राजनीति बेंगलुरु की यूनिकॉर्न पार्टी को बर्बाद क्यों कर सकती है


share & View comments