scorecardresearch
Thursday, 2 May, 2024
होमदेशकेरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना

अधिकारियों ने राज्यपाल का मंदिर की ओर से अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत किया. लगभग 40 मिनट तक राज्यपाल मंदिर परिसर में रहे.

Text Size:

उज्जैन (मप्र): केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शनिवार सुबह मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ ने एक बयान में कहा कि खान ने महाकाल की ‘भोग आरती’ के समय मंदिर में दर्शन किए.

भगवान शिव का महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक हैं और देश विदेश से बड़ी संख्या में भक्त यहां दर्शन के लिए आते हैं.

धाकड़ ने कहा कि पुजारियों ने अनुष्ठान के अनुसार पूजा अर्चना की जबकि खान ने कोविड-19 के दिशा निर्देशों के अनुसार अवरोधकों के पीछे रहकर प्रार्थना की.

अधिकारियों ने राज्यपाल का मंदिर की ओर से अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत किया. लगभग 40 मिनट तक राज्यपाल मंदिर परिसर में रहे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते स्थानीय प्रशासन ने इस महीने की शुरुआत में मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला किया था.


यह भी पढ़े: ‘बुली बाई’, PM की सुरक्षा में नाकामयाबी, लखीमपुर मामले में चार्जशीट- उर्दू प्रेस की ये रही सुर्खियां


share & View comments