scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशबिहार के अररिया में पत्रकार विमल कुमार यादव को घर पर मारी गोली, सीएम नीतीश ने जताया दुख

बिहार के अररिया में पत्रकार विमल कुमार यादव को घर पर मारी गोली, सीएम नीतीश ने जताया दुख

सुबह के चार लोग घर पर आए और विजय को बाहर बुलाया और बुला के सीने में गोली मार दी जिसके बाद वो खून से लथपथ हो गए. गोली की आवाज़ सुनकर पड़ोसी आ कर उन्हें अस्पताल ले गए.

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार के अररिया जिले में कुछ अज्ञात बदमाशों ने शुक्रवार सुबह दिनदहाड़े पत्रकार को उसके घर पर कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान विमल कुमार यादव के रूप में की गई है. गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मुख्यमंत्री ने जहां इस मामले में दुख जताया है वहीं चिराग पासवान ने भी कहा कि नितीश के राज में न तो पत्रकार सुरक्षित है और न पुलिस.

एसपी अशोक कुमार ने कहा, “रानीगंज बाजार इलाके में अज्ञात बदमाशों ने पत्रकार विमल कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी…पोस्टमार्टम चल रहा है. डॉग स्क्वायड को हत्या स्थल पर बुलाया गया है…और अपराधियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है जांच जारी है.”

इस घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताते हुए कहा, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है…मैंने अधिकारियों को इस पर गौर करने को कहा है…”

वहीं विमल के परिवारवालों ने बताया कि, सुबह के चार लोग घर पर आए और विजय को बाहर बुलाया और बुला के सीने में गोली मार दी जिसके बाद वो खून से लथपथ हो गए. गोली की आवाज़ सुनकर पड़ोसी आ कर उन्हें अस्पताल ले गए.

परिवारवालों ने आगे बताया कि, “अप्रैल 2019 में विमल यादव के छोटे भाई गब्बू यादव की हत्या कर दी गई थी विमल अपने भाई की हत्याकांड के मुख्य गवाह थे. केस का स्पीडी ट्रायल चल रहा था. विमल की मुख्य गवाही होनी थी परिवार का कहना है कि जिसने गब्बू यादव की हत्या करवाई, उसने ही विमल की हत्या की सुपारी दी है. गवाही के बाद आरोपी को डर था कि उसे उम्रकैद की सजा न हो जाए इसलिए बचने के लिए उन्होंने ऐसा किया.

उन्होंने आगे कहा कि विमल को हमेशा से हत्या का डर रहता था. इसलिए विमल ने खुद की सुरक्षा को बंदूक के लाइसेंस के लिए भी अप्लाई किया था. कई बार आवेदन देने पर भी बंदूक का लाइसेंस नहीं मिल पाया और कुछ दिन पहले विमल ने अपने किसी दोस्त को भी अपने जान के खतरे के बारे में बताया था.

विमल की हत्या पर चिराग यादव ने भी नीतीश सरकार पर हमला बोला है और कहा, “वे कहते हैं कि लोकतंत्र की हत्या की जा रही है, लेकिन वे खुद लोकतंत्र के स्तंभों की रक्षा करने में सक्षम नहीं हैं. आपके (नीतीश कुमार के) राज्य में, न तो पत्रकार और न ही पुलिस सुरक्षित है. ”


यह भी पढ़ें: कर्ज को लेकर निष्पक्षता, पारदर्शिता, जवाबदेही बढ़ाने की कोशिश, RBI ने जारी की गाइडलाइंस


share & View comments