श्रीनगर, 14 अगस्त (भाषा) जम्मू कश्मीर प्रशासन ने आतंकवाद से संबंधित घटना में मौत के मामले में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के अध्यक्षों, उपाध्यक्षों और सदस्यों के परिवार को 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने की रविवार को मंजूरी दे दी।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में यहां हुई प्रशासनिक परिषद की बैठक में यह फैसला किया गया।
इससे पहले, सरकार ने जम्मू कश्मीर के सभी निर्वाचित बीडीसी अध्यक्षों, सरपंचों, पंचों और नगर निकायों के सभी निर्वाचित सदस्यों के लिए समान राहत प्रदान की है।
प्रवक्ता ने कहा कि इस निर्णय का उद्देश्य राष्ट्र विरोधी तत्वों से खतरे का सामना कर रहे स्थानीय निकायों के निर्वाचित सदस्यों में सुरक्षा की भावना के साथ लोकतंत्र को मजबूत करना है। अधिकारी ने कहा कि अनुग्रह राशि आतंकवाद से संबंधित घटना में मारे गए निर्वाचित प्रतिनिधियों के परिवार के सदस्यों के लिए मददगार होगी।
भाषा आशीष नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.