जम्मू, 28 जनवरी (भाषा) अपनी पार्टी के अध्यक्ष सैयद अल्ताफ बुखारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी जम्मू कश्मीर मे ऐसे समय में एक उम्मीद के रूप में उभरी है, जब लोगों में अलगाव और इस बात की भावना है कि उनके सरोकारों का किसी ने प्रतिनिधित्व नहीं किया ।
बुखारी ने एक समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि पार्टी ने विभाजनकारी राजनीति को समाप्त करने और दो क्षेत्रों – कश्मीर और जम्मू के लोगों को एकजुट करने की नीति के साथ लोगों को निराशा की स्थिति से बाहर निकालने की कोशिश की है ।
इस समारोह में कांग्रेस नेता अखलाक हुसैन खाखी अपने समर्थकों के साथ अपनी पार्टी में शामिल हुये ।
पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं का स्वागत करते हुये बुखारी ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी जम्मू कश्मीर में उम्मीद बन कर उभरी है, जब लोगों के बीच निराशा और अलगाव की भावना है ।’’
उन्होंने कहा कि खाखी और उनके समर्थकों के पार्टी में शामिल होने से अपनी पार्टी की जड़ें मजबूत होंगी। उन्होंने पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं से पार्टी की नीतियों और एजेंडे को आगे ले जाने के लिये कहा ।
विभाजनकारी राजनीति की निंदा करते हुये बुखारी ने प्रदेश के दोनों क्षेत्रों के बीच तथा लोगों के बीच एकता बनाये रखने की वकालत की।
भाषा रंजन रंजन माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.