बेंगलुरु, 30 अप्रैल (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को कहा कि अगर कोई व्यक्ति पाकिस्तान के पक्ष में बोलता है, तो वह गलत है और ऐसा करना देशद्रोह के बराबर है।
सिद्धरमैया ने कहा कि मंगलुरु में कथित तौर पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाने वाले एक व्यक्ति की भीड़ द्वारा हत्या किए जाने के संबंध में जांच जारी है।
सिद्धरमैया ने मंगलुरु में कथित तौर पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाने पर एक व्यक्ति की हत्या पर संवाददाताओं के सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘अगर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया गया तो यह गलत है, चाहे वह कोई भी हो। जांच अभी जारी है, मामला दर्ज कर लिया गया है, रिपोर्ट आने दीजिए। यह स्पष्ट हो जाएगा कि किसके खिलाफ क्या कार्रवाई की जानी चाहिए।’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई पाकिस्तान के पक्ष में बोलता है तो यह गलत है, यह देशद्रोह है।’’
गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि मंगलुरु में एक व्यक्ति की भीड़ द्वारा हत्या कर दी गई और इस घटना के संबंध में पूछताछ के दौरान आरोपियों ने यह दावा किया कि मृतक ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाया था।
उन्होंने कहा, ‘इस मामले की जांच की जा रही है… अब तक करीब 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।’
उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मृतक कौन था, कहां से आया था और उसका क्या इतिहास था। इस संदर्भ में, क्रिकेट मैच खेलने गए लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, क्योंकि वे घटना के समय आसपास थे।
जब गृह मंत्री परमेश्वर से पूछा गया कि क्या मृतक व्यक्ति केरल के वायनाड का था, तो उन्होंने कहा कि इस तरह की जानकारी है, लेकिन इसकी पुष्टि करने की आवश्यकता है। इसके लिए मृतक की पहचान स्थापित की जाएगी और उसके परिवार से संपर्क किया जाएगा।
जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि क्या पुलिस की तरफ से कोई चूक हुई है, क्योंकि कुछ खबरों में यह दावा किया गया था कि पहले इसे आत्महत्या के रूप में पेश करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने कहा, ‘हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं है। अगर ऐसा कुछ है, तो वह जांच से सामने आएगा। अगर पुलिस की कोई चूक पाई जाती है, तो उचित कार्रवाई की जाएगी।’
गृह मंत्री ने आश्वस्त किया कि इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और इस बारे में कोई भी संशय नहीं होना चाहिए कि इसे हल्के में लिया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान अशरफ के रूप में हुई है, जो केरल के वायनाड जिले के सुलतान बैथेरी तालुक के पुलपल्ली गांव का निवासी था।
पुलिस ने बताया कि यह घटना 27 अप्रैल को मंगलुरु के बाहरी इलाके कुडुपु गांव में भात्रा कल्लुर्ती मंदिर के पास एक क्रिकेट मैच के दौरान हुई थी।
पुलिस ने बताया कि अशरफ पर कथित तौर पर लाठियों से हमला किया गया, जिससे उसे चोटें आईं और आंतरिक रक्तस्राव हुआ। उसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया था।
भाषा योगेश नेत्रपाल अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.