scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअनुराग श्रीवास्तव ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कार्यभार संभाला, रवीश कुमार की ली जगह

अनुराग श्रीवास्तव ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कार्यभार संभाला, रवीश कुमार की ली जगह

अनुराग श्रीवास्तव ने ट्वीट कर कहा ‘भारत के विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता के तौर पर प्रभार संभालकर सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.'

Text Size:

नई दिल्ली: वरिष्ठ राजनयिक अनुराग श्रीवास्तव ने सोमवार को रवीश कुमार की जगह विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के तौर पर प्रभार संभाल लिया. भारतीय विदेश सेवा के 1999 बैच के अधिकारी श्रीवास्तव इससे पहले इथियोपिया में भारत के राजदूत के तौर पर पदस्थ थे.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘भारत के विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता के तौर पर प्रभार संभालकर सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. मैं इस नयी भूमिका में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए सभी के साथ मिलकर काम करने को लेकर आशान्वित हूं.’

इथियोपिया में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्ति से पहले श्रीवास्तव विदेश मंत्रालय में वित्त विभाग का कामकाज देख रहे थे.

वह जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र के स्थायी मिशन में काम कर चुके हैं जहां वह मानवाधिकारों, शरणार्थियों के मुद्दों और व्यापार नीति से संबंधित कार्यभार संभालते थे.

श्रीवास्तव मंत्रालय में पाकिस्तान-अफगानिस्तान-ईरान संभाग में भी सेवाएं दे चुके हैं.

share & View comments